
गुरुआस्था न्यूज़
सिम्स में डाक्टर के साथ मारपीट करनेवाला आरोपि गिरफ्तार
बिलासपुर – सिम्स में इलाज नहीं करने का आरोप लगाकर युवक ने डाक्टर पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद युवक अस्पताल से भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित जुनियर डाक्टर ने कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपि की तलाश कर रही थी। इधर घटना से गुस्साए जुनियर डाक्टरों ने सोमवार को प्रदर्शन कर आरोपि को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने आरोपि युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि सरकंडा के राजकिशोर नगर में रहने वाले अंशुल भौमिक सिम्स में जुनियर डाक्टर हैं। एक अप्रैल की रात वे ड्यूटी पर थे। इसी दौरान विनोबा नगर रहने वाला शुभम पांडेय(28) सड़क दुर्घटना में आहत होकर सिम्स पहुंचा। सिम्स में डाक्टर उसका उपचार कर रहे थे। इसी बीच युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे मना किया।
इस पर युवक डाक्टर पर उपचार नहीं करने का आरोप लगाते हुए हुज्जतबाजी शुरू कर दी। साथ ही उसने इलाज कर रहे डा. अंशुल पर हमला कर दिया। युवक की हरकतों से तंग आकर डाक्टर और अस्पताल कर्मियों ने सुरक्षाकर्मियों को बुला लिया। सुरक्षाकर्मियोंे ने युवक को किसी तरह काबू में किया। इसके बाद युवक अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। डा. अंशुल ने मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में की।
इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपि की तलाश कर रही थी। इधर सोमवार को डाक्टरों ने आरोपि की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपि युवक को विनोबा नगर से गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ चिकित्सा सेवा एवं चिकित्सा सेवा संस्थान संरक्षण अधि.2010 की धारा 3,4 समेत मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा व अन्य मामलों में कार्रवाई की है। आरोपि युवक को न्यायालय में पेश किया गया है।