गुरुआस्था समाचार
स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा से चोरी हुई लैपटॉप व अन्य सामग्री सहित चोर गिरफ्तार ,
बिलासपुर – स्टेट बैंक के कलेक्ट्रेट शाखा से चोरी हुई लैपटॉप व अन्य सामग्री को चोर के साथ पकड़ लिया गया है। आरोपी ने बैंक से पलक झपकते ही माल लेकर फरार हो गया था। नेहरू चौक स्थित स्टेट बैंक के कलेक्ट्रेट शाखा से कल दोपहर एक युवक बैंक आए एक दूसरे युवक की लैपटॉप बैग सहित पार कर दिया था। जिस युवक की लैपटॉप चोरी हुई थी वह बैंक कर्मी से दूसरे बैंक के ATM कार्ड का पिन व पासवर्ड देने की मांग कर रहा था। बैंक कर्मी ने दूसरे बैंक का ATM कार्ड का पिन इस बैंक से देने में असमर्थता जताया।
आवेदक के मोबाइल पर फ़ोन आने पर वह थोड़ा बाहर जाके फ़ोन से बात करने लगा इसी बीच मौक़े का फायदा उठाकर एक युवक ने आवेदक का लैपटॉप, लैपटॉप बैग को उठा चलते बना। बैग में लैपटॉप के अलावा, नजदी रकम व कई सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स भी थे। ज़ब आवेदक वापस आया तो देखा युवक के साथ लैपटॉप बैग भी गायब है।
चोरी की जानकारी सिविललाइन पुलिस को होते ही तत्काल पुलिस बैंक पहुंची। बैंक के फूटेज चेक करने पर एक संदेही द्वारा बैग उठाने की जानकारी होते ही फूटेज अपने मुखबीरो में व आसपास वायरल किया गया।
सिविललाइन पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए कुछ ही घंटे में चोर की पहचान कर लिया व चोर को स्टेट बैंक से मंगला तक़ सर्च करते हुए दीनदयाल कॉलोनी मंगला में आरोपी के घर से चोरी गए लैपटॉप बैग के साथ चोर को भी पकड़ लिया।