गुरुआस्था समाचार
चलती कार में अचानक लगी आग ,बालबाल बचे ड्राइव्हर
बिलासपुर- चकरभाठा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर देर शाम शाम एक कार ने ‘द बर्निंग कार’ का रूप ले लिया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। बिलासपुर से चकरभाठा की ओर जा रहे इस कार में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोका और तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई।
तेज लपटों और धुएं से हाईवे पर लोगों में दहशत फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि सड़क पर चल रहे वाहन रुक गए और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोग ट्रक के पास जाने से डर रहे थे, वहीं आग की ऊंची लपटें कार को पूरी तरह से घेर चुकी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच, हाईवे पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
संभावित कारण
प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि कार के इंजन में तकनीकी खराबी और स्पार्किंग के कारण आग लगी। घटना के वक्त कार खाली था, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।