गुरुआस्था समाचार
फिल्म आदिपुरुष के विरोध : हिंदू संगठनों ने मॉल में किया हनुमान चालीसा का पाठ कहा -फिल्म पर बैन नहीं लगी तो करेंगे उग्र प्रदर्शन
बिलासपुर – फिल्म आदिपुरुष का जमकर विरोध होने लगा है। रविवार की शाम हिंदूवादी संगठनों ने रैली निकालकर मैग्नेटो मॉल में प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर मॉल के अंदर घुस गए और थिएटर के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
विरोध-प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस ले गई। फिर उनके खिलाफ धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। देशभर में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के कुछ संवाद को लेकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। विरोध का स्वर लगातार तेज होते जा रहा है।
फिल्म आदि पुरुष के संवाद को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। हिंदूवादी संगठनों ने इस मूवी पर बैन लगाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मैग्नेटो माल पहुंच गए। उन्होंने मॉल के सामने नारेबाजी करते हुए फिल्म पर बैन नहीं लगाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।