गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 2521, 3 मौतें, 369 नए केस ,
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 369 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2521 पहुंच गई है। तीन मरीजों की मौत भी हुई है। जिनमें दो की मौत को-मॉर्बिडिटी यानी कोरोना के साथ किसी गंभीर बीमारी के चलते हुई है। जबकि 1 मरीज की कोरोना से हुई है। मृतकों में 2 मरीज रायपुर से थे जबकि 1 बलौदा बाजर का रहने वाला था।
28 अप्रैल यानि शुक्रवार को 512 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 7.43 प्रतिशत है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को 4967 सैंपलों की जांच हुई थी।
25 जिलों में नए केस मिले
धमतरी में सबसे ज्यादा 35 मरीज मिले हैं। इसके अलावा रायपुर में 34, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 30, दुर्ग में 29, राजनांदगांव में 25, रायगढ़ में 24, कांकेर में 24, सरगुजा में 21, बलौदा बाजार में 17, बालोद में 16, सूरजपुर में 14, बेमेतरा में 13, जशपुर से 13, महासमुंद 10, कोरिया और जांजगीर-चांपा में 7-7 मरीज मिले हैं। बीजापुर में 6, बस्तर में 5, बलरामपुर में 4, दंतेवाड़ा में 3, कबीरधाम में 2, नारायणपुर और महासमुंद में भी 2-2 मरीज, कोरबा में 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
मौत के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते क्रम में ही हैं। हालांकि बीते कुछ दिन में संक्रमण के आंकड़े कम जरूर हुए थे, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है। 27 अप्रैल को भी 3 मरीजों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उनके निर्देश के बाद टेस्टिंग की संख्या जरूर बढ़ी है। लेकिन अब भी जो टारगेट दिया गया था। उससे कम ही टेस्टिंग हो रही है।