गुरुआस्था समाचार
महिला के साथ पकड़े गए तीनों पटवारी सस्पेंड:पत्नी के साथ ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा था
जांजगीर-चांपा में महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गए तीनों पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं जिला पटवारी संघ ने भी तीनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। संघ ने इसे लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। जब तक आरोपी दोषमुक्त नहीं हो जाते हैं, तब तक संघ उन्हें वापस नहीं लेगा।
लछनपुर गांव में हंगामे का वीडियो सामने आने और खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। कलेक्टर के निर्देश पर SDM ने पटवारी बालमुकुंद राठौर, संतोष दास मानिकपुरी और बुद्धेश देवांगन को किया निलंबित कर दिया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तीनों पटवारियों पर सिविल सेवा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पटवारी संघ ने की निंदा, कहा- वीडियो की जांच हो
दूसरी ओर जिला राजस्व पटवारी संघ ने जांजगीर तहसील के तीनों पटवारियों को निष्कासित कर दिया है। अपनी विज्ञप्ति में पटवारी संघ ने कहा है कि उन्हें खबरों से इसकी जानकारी मिली है। वह ऐसे कृत्य की कड़ी निंदा करता है। संघ ने वीडियो की भी जांच कराने की मांग की है। कहा है कि जब तक विधिवत जांच होकर तीनों को दोषमुक्त नहीं किया जाता, वे संघ से निष्कासित रहेंगे।
आधी रात को पत्नी पहुंची थी बेलन लेकर
दरअसल, जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों महिला के साथ रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी पटवारी संतोष दास की पत्नी अपने बेटे के साथ बेलन लेकर पहुंच गई।
लात-घूंसों से ग्रामीणों ने तीनों पटवारियों को पीटा
इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इस पर पटवारी की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए। उन्होंने लात-घूंसों से तीनों पटवारियों की पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा। तीनों पटवारियों को महिला के घर से ग्रामीण बाहर खींच ले गए।
कई दिनों से थी ग्रामीणों की नजर, इसलिए पकड़े गए
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पटवारियों का देर रात महिला के घर में आना-जाना लगा रहता था, जिस पर उन्हें शंका हुई और वे उनकी निगरानी करने लगी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पटवारी की पत्नी को दी थी। फिर तीनों पटवारियों को संदिग्ध हालत में महिला के घर से पकड़ा।