एक से अधिक दुर्घटना होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त होगा , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

एक से अधिक दुर्घटना होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त होगा

जिले में एक से अधिक दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त होगा। इसकी लिए ट्रैफिक विभाग ऐसे वाहन चालकों की कुंडली तैयार करेगा, जो ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार रहे हैं। आईजी ने रेंज के ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

बैठक में वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में घटित सड़क दुर्घटना में घायल एवं मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अब तक किये गए उपाय व ब्लैक स्पॉट (दुर्घटनाजन्य क्षेत्र) के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये किए जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा की गई।

समीक्षा में बिलासपुर जिले के मटियारी-सीपत व रतनपुर रोड, कोरबा में एनएच 130 कटघोरा-उरगा मार्ग, जांजगीर-चांपा में एनएच 49, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवा ही में बिलासपुर रोड व गांव से जुड़ने वाली हाइवे पर अधिक सड़क हादसों की जानकारी मिली।

इसके अलावा सड़क दुर्घटना में कमी लाने व इसकी रोकथाम के लिए औद्यौगिक एवं कोल वॉसरी क्षेत्रों में प्रबंधकों की बैठक लेकर कार्ययोजना बनाने को कहा गया। एक से अधिक सड़क दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन एवं वाहन चालकों को चिन्हित कर उनके आंकड़े एकत्रित कर विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस और औद्यौगिक क्षेत्रों के तत्वावधान में संयुक्त पहल करते हुए वाहन चालकों के शारीरिक परीक्षण के लिए कैंप लगाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *