गुरुआस्था समाचार
कर्नल अकेडमी के बच्चों की बनाई राखियां पहन केन्द्रीय जेल के कैदियों के चेहरों पर आईं मुस्कान
बिलासपुर – मनुष्य एक सामाजिक प्राणी हैं। वह समाज मे रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करता हैं। पर्व व त्यौहार वह अपने परिवार के साथ ही मनाता आया हैं।
कोविड 19 से कैदियों के साथ परिवार वालों का मिलना जुलना बहुत कम हो गया हैं, ऐसे में पर्वो पर अपनों का साथ बहुत याद आता हैं।
समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार की “जेल में इस बार भी बहनें अपने भाइयों को राखी नही बाँध पायेगी” को ध्यान में रखते हुए कर्नल अकेडमी के बच्चों ने इस बार राखी बना कर जेल में बंद कैदियों को देने का मन बनाया।
सांस्कृतिक विभाग ने प्राचार्य से अनुमति ले कर यह कार्य शुरू किया, देखते ही देखते करीब 600 बच्चों ने 1 दिन में 3245 राखियां बना डाली। श्री आशिशराज प्रबंधक के साथ बच्चो ने सभी राखियां जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी जी को राखी से पहले पहुँचा दी।
जेल अधीक्षक ने विद्यार्थियों की इस सराहनीय पहल का हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंन बच्चों की सोच की तारीफ़ भी की।श्री आशिशराज ने इस पुनीत कार्य के लिए कर्नल अकेडमी के विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से समाज की सेवा करने के अपने वचन को दोहराया।
प्राचार्य ने भी सभी को उनकी मेहनत व लग्न के लिए धन्यवाद दिया।