संकल्प शिविर में बोले बघेल 75 पार करना है तो बेलतरा विधानसभा जिताना होगा , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

संकल्प शिविर में बोले बघेल 75 पार करना है तो बेलतरा विधानसभा जिताना होगा ,

बिलासपुर – जिले के विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेस के दावेदारों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार 75 पार करना है तो बेलतरा विधानसभा जिताना होगा। इसलिए सभी दावेदारों को आजू-बाजू के मंच में बैठाया गया है।

चुनाव में 97 उम्मीदवारों में टिकट सिर्फ एक नेता को ही मिलेगा। बाकी के जितने भी दावेदार हैं, उनके उम्मीदों पर पानी फिरेगा। उनको दुखी होकर प्रत्याशी को निपटाना नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो समझ लें मैं सबका लिस्ट बनवा रहा हूं, उन्हें मंच में बैठने नहीं मिलेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी दावेदारों पर नजर रखने का इशारा किया।

दरअसल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से इस बार प्रदेश के सर्वाधिक दावेदारों ने आवेदन किया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को आयोजित संकल्प शिविर में सारे दावेदारों को मंच पर जगह दिया था। इस शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे तेवर भी दिखाए।

उन्होंने दावेदारों को भीतरघात या फिर खुलाघात ना करने की हिदायत दी और एकजुटता का दिखाने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र से 97 लोगों ने आवेदन दिया है। लेकिन, टिकट तो एक को ही मिलेगी। 96 लोग बाहर हो जाएंगे। इन सभी लोगों को पार्टी का काम करना है।

सीएम बघेल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को गवाही रखकर कहा कि तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव का काफी महत्व है। ऐसे दौर में भीतरघात करना या पार्टी अनुशासन के खिलाफ जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अनुशासन के दायरे में रहते हुए अपना काम करने और अपनी बात कहने की बात कही।

सीएम बघेल ने बेलतरा विधानसभा में दावेदारों की बढ़ी हुई संख्या को लेकर चिंता जताई और अपने मन की बात सार्वजनिक कर दी। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का संकल्प शिविर बहतराई स्थित स्व बीआर यादव स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *