गुरुआस्था समाचार
NTPC सीपत के राखड़ डैम से प्रभावित ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट
बिलासपुर – सीपत NTPC के राखड़ डैम से उड़ रही राख की तपिश अफसरों तक पहुंच गई है। पर्यावरण प्रदूषण मंडल (CGEB) ने राखड़ डैम और प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान आसपास के इलाकों को देखने के बाद NTPC के GM को नोटिस जारी किया है। साथ ही कहा गया है कि तय शर्तों पर वैज्ञानिक तरीकों से फ्लाई ऐश का सुरक्षित तरीके से निपटान करें।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को प्रभावित ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी करते हुए व्यवस्था ठीक करने की मांग की। एक दिन पहले भी ग्रामीणों ने SDM दफ्तर का घेराव किया था। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण मंडल के अफसर भी राखड़ डैम का जायजा लेने पहुंच गए।
अफसरों ने इस दौरान राखड़ डैम से उड़ रही राख और डस्ट को देखा। साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी भी ली। निरीक्षण के बाद पर्यावरण प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों ने खामियों को 15 दिन के भीतर दूर कर जवाब देने के लिए कहा है। साथ ही इस पर अमल नहीं करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।
निरीक्षण में मिली ये खामियां
राख बांध क्षेत्र में पानी के छिड़काव की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई है।
ऐश डाइक क्षेत्र में हाउस कीपिंग भी अव्यवस्थित है, जिससे राख उड़कर गांव तक पहुंच रहा है।
राखड़ डैम से जल के साथ वायु प्रदूषण भी फैल रहा है, जिससे आसपास के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं।
राखड़ डैम के डस्ट और राख उड़कर ग्रामीणों के घर तक पहुंच रहा है। पर्यावरण प्रदूषण मंडल के अफसरों ने निरीक्षण के बाद NTPC के GM को नोटिस जारी किया है
पर्यावरण प्रदूषण दूर करें नहीं तो होगी कार्रवाई
पर्यावरण प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी और मुख्य रसायन अधिकारी डॉ. एमपी मिश्रा ने NTPC के महाप्रबंधक को जल और वायु प्रदूषण की समस्याओं को तत्काल दूर करने का आदेश दिया है। साथ ही विद्युत संयंत्र से निकल रहे फ्लाई ऐश को शर्तों के अनुसार और वैज्ञानिक तरीके से नष्ट करने के निर्देश दिए हैं। राखड़ डैम में उचित जल छिड़काव करने के साथ ही सभी उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं। तय समय के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देने और उचित कार्रवाई नहीं करने पर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
NTPC प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
शुक्रवार को राखड़ बांध प्रभावित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। इस दौरान ग्राम पंचायत गतौरा और सुखरीपाली सहित आसपास लगे गांव की महिलाएं कलेक्ट्रेट के मेन गेट में जमीन पर बैठ गई। SDM, सिटी मजिस्ट्रेट, और सिविल लाइन थाने की पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। गेट पर ही उनका ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को दिलवा दिया। इसके बावजूद महिलाएं अपनी जिद पर अड़ी रहीं। उन्होंने NTPC की ओर से छोड़े जा रहे राखड़ पर स्थाई नियंत्रण लगाने की मांग की। सरपंच सहित ग्रामीणों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।