गुरुआस्था समाचार
विद्यासागर विद्यालय अकलतरा ने विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया
अकलतरा – शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंधित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यासागर उत्तर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के द्वारा युगपुर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाया गया
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री विपिन पांडे और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री वि पी. साहू सहयोगी शिक्षिका का संतोषी यादव प्रमोद कुमार चौधरी राजू देवगन अंजलि महंत और उज्जैन सेआये महाराज जी के कर कमल से मां सरस्वती के छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर व छायाचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया ।
कार्यक्रम में ग्राम के प्रतिनिधि चंद्रिका कश्यप नरेश कश्यप की मौजूद थे। कार्यक्रम में महाराजा जी के द्वारा संगति के बारे में बताया। प्राचार्य के द्वारा महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से संबंधित बातों को अपने जीवन में उतारने को कहा। स्वयं सेविकाओ के द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें गौरी कुंभकार निशु यादव, सद्भावना गीत निती मोनिका, हर्ष के द्वारा भाषण दिया गया, कुसुम के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया, निशु यादव ने विवेकानंद जी के बारे में बताया इस
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओ में वासु, दीपेश, प्रकाश,प्रेम कुमार, हर्ष, मयंक,अमल ,पुनम, विद्या भूमिका इशिका रेशमा निधि गौरी उर्वशी प्रियंका सृष्टि आदि स्वयंसेविका उपस्थित थे स्वामी विवेकानंद के रूप में अंकुर वेशभूषा में थे इस पूरे कार्यक्रम का संचालक साहू सर के द्वारा किया गया