गुरुआस्था समाचार
कर्नल अकैडमी मंगला में हिंदी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बिलासपुर – मंगला स्थित कर्नल अकैडमी में हिंदी पखवाड़े का समापन हिंदी दिवस के दिन एक भव्य कार्यक्रम माँ शारदे के मूर्त्ति में दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। हिंदी विभाग द्वारा शाला प्रांगण में कविता पाठ, कहानी सुनाओ, प्रश्नोत्तरी, निबंध, अंताक्षरी प्रतियोगिता का सप्ताह भर से आयोजन किया गया था जिसका पुरुस्कार विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर वितरित किया गया।
श्रीमती दीपा वर्मा ( विभागाध्यक्ष) ने अपने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों को हिंदी को अधिक से अधिक व्यवहार में लाने के लिए तैयार रहने को कहा। शाला प्राचार्य श्री सूरज प्रकाश ने राजभाषा हिन्दी को लोकप्रिय बनाने के लिए भविष्य में सतत प्रयास करते रहने का आह्वान किया।
उन्होंने अँग्रेज़ी को भाई तो हिंदी को बहन की उपमा देते हुए दोनों भाषाओं में समान व्यवहार करने की बात दोहरायी।
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम
कविता पाठ – दिव्या भारती कक्षा 8
कहानी सुनाओ- अवनिज़ा अवस्थी कक्षा 8
प्रश्नोतरी प्रतियोगिता- सौम्या, सुजल, आदर्श,आराध्या
अंताक्षरी प्रतियोगिता- अंकित, भूमि रिमी, पूनम
निबंध लेखन –
सभी विजेताओं को शाला प्रबधन के द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा प्रतीक स्वरूप भेंट में दी गयी। इस अवसर पर हिंदी विभाग को इस सफल आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए उनका भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल कैबिनेट व सांस्कृतिक विभाग के तत्वाधान में किया गया।