गुरुआस्था समाचार
धर्मांतरण को लेकर बवाल, जमकर चले लाठी डंडे, एसपी सदानंद घायल ,
नारायणपर – नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ है। दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले है। इस दौरान भीड़ ने एक चर्च में तोड़फोड़ कर दी। जब उपद्रिवियो को समझाने के लिए पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस हमले में नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार का सिर फूट गया है। वहीं पथराव में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी को जगदलपुर रेफर किया गया है। विवाद शनिवार से शुरू हुआ था जब मिशनरियों ने आदिवासियों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत एडका के आश्रित गांव गोर्रा में रविवार को इसाई मिशनरी के लोग बैठक कर रहे थे। इस दौरान आदिवासियों से धर्मांतरण को लेकर उनका विवाद हो गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनपर भी हमला किया गया। इसे लेकर सोमवार को आदिवासी समुदाय ने बंद का आवाहन किया था। सुरक्षा-व्यवस्था में सुबह से ही इलाके में पुलिस फोर्स तैनात थी। एसपी-कलेक्टर भी मौजूद थे। इसी दौरान आदिवासियों ने चर्च पर हमला कर दिया जमकर तोड़फोड़ कर दी।
हालात को संभालने पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उन्हें भी अस्पताल भेजा गया है। सभी की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है। घटना के बाद गांव फोर्स में फोर्स लगा दिया गया है। आदिवासियों ने जबरदस्ती धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार गोर्रा गांव में शनिवार की रात भी मतांतरित समुदाय ने आदिवासी समुदाय के लोगों से मारपीट की थी। इसी बात को लेकर आदिवासी समाज और धर्मांतरित ईसाई समाज के लोग अलग अलग बैठकें कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय पास्टर बजारु दुग्गा व जयराम दुगा के नेतृत्व में लगभग तीन सौ की संख्या में मिशनरी लाठी व डंडे लेकर वहां पहुंचे और आदिवासियों को पीटना शुरू कर दिया। मिशनरी इतने आक्रोशित थे कि उस मार्ग से गुजरने वालों को भी नहीं छोड़ा। सूचना मिलते ही एड़का थाना प्रभारी वायएस जोशी विवाद को सुलझाने पहुंचे। आक्रोशित मतांतरित समुदाय ने पुलिस दल पर भी हमला कर दिया, इसमें थाना प्रभारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है।