गुरुआस्था समाचार
बिजली बिल हाफ की घोषणा हुई फ्लॉप…. जनता का जेब साफ कर रही है भूपेश सरकार – श्री अमर अग्रवाल ,
आज विकास खोजों अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 33 शहीद राम प्रसाद बिस्मिल नगर एवं वार्ड क्रमांक 59 सरकंडा के विवेकानंद नगर में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल के नेतृत्व में पैदल भ्रमण कर वार्ड वासियों से विकास एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई। वार्ड वासियों का मानना है वार्ड में चार सालों के अंदर समस्याओं का अम्बार लग गया है।
भाजपा शासन में मोहल्ले में पक्की नालियां, बिजली ,सड़क, सतत जलापूर्ति एवं साफ सफाई की सुचारू व्यवस्था थी, आज मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य नहीं हो पा रहा है।द्वितीय सत्र में विवेकानंद नगर सरकंडा की जन समस्या शिविर में आमजनों से भाजपा के 15 साल के शासन काल के बारे में चर्चा करते हुए श्री अमर अग्रवाल ने कहा भाजपा के काल में आम जनों की समस्याओं का नियमित निराकरण होता था चार सालों में सुध लेने के लिए चुने गए बेचारे हो गए हैं।
उन्होंने भूपेश सरकार की अदूरदर्शिता की नीति को छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल बताते हुए कहा है कि बिजली बिल हाफ की घोषणा फ्लॉप हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के आम उपभोक्ता परिवारों को बिजली सरप्लस स्टेट में बढ़ी हुई दर पर बिजली बिल पटाना पड़ रहा है। प्रदेश की जनता की ऊर्जा जरूरतों का उपलब्ध संसाधनों के अनुसार सही आंकलन करके नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन की दृष्टि से राज्य सरकार में विजनरी अप्रोच नहीं होने से जनता को बढ़ी हुई बिजली दर की मार झेलनी पड़ रही है।
अघोषित कटौती से उद्योग धंधों उद्योग धंधे, उत्पादन, व्यापार कारोबार के साथ आम जनजीवन पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है । प्रदेश सरकार अपनी कमियों को ढकने के लिए आंकड़े बाजी के जाल में उलझाकर अपनी असफलताओं को केंद्र सरकार के ऊपर डालने में महारत हासिल कर चुकी है।