गुरुआस्था समाचार
मंच पर कुर्सी के लिए आपस में भिड़े दो कांग्रेसी,चुनाव में आठ महीने बाकी, अभी से गुटबाजी शुरू ,
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर महीने में इसी साल होने वाले है। हालांकि आचार संहिता अक्टूबर महीने में लग सकता है। क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव को लेकर अक्टूबर 2019 में आचार संहिता लागू किया गया था। ऐसे में इस साल देखें तो विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने को लेकर मात्र आठ माह बाकी है। इस बीच जिला कांग्रेस के नेताओं के बीच में विवाद की स्थिति देखी जा रही है। इसका उदाहरण शुक्रवार को हुए प्रेस कांफ्रेस में देखने को मिला है। दोनों नेता अपने पार्टी के बीच में बड़ा रुतबा भी रखते है।
राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर शुक्रवार को कवर्धा में आयोजित एक प्रेसवार्ता दिनभर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई। दरअसल, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर और क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल में ब्लाक अध्यक्षों के लिए मंच पर कुर्सी नहीं होने को लेकर बहस शुरू हो गई। इस दौरान मंच पर ही दोनों के बीच खूब तू-तू-मैं-मैं हुआ। वहीं मीडिया की मौजूदगी में हो रहे इस विवाद को देखते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी को सामने आना पड़ा। उन्होंने तुरंत मामले को शांत कराया है। प्रेस के सामने हुई दोनों की तकरार को लेकर कांग्रेस पार्टी की काफी किरकिरी हुई। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसाारित हो गया।
गौरतलब है कि राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेता प्रदेश के सभी जिलों में प्रेसवार्ता लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल रहे हैं। 11 जिलों में 11 मंत्री, 22 जिलों में विधायक और कांग्रेस नेता प्रेसवार्ता को संबोधित किया।