गुरुआस्था समाचार
सेवा फाउंडेशन एवं गायत्री परिवार ने माध्यमिक शाला सिरगिट्टी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ,
बिलासपुर – आज सेवा फाउंडेशन सोसाइटी एवं गायत्री परिवार (दिया) के सौजन्य से शासकीय माध्यमिक शाला सिरगिट्टी बन्नाक चौक,में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें मुख्य डॉक्टर के रूप में डॉ सुमित रावत, डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा और डॉक्टर प्रियंका नेताम की उपस्थिति रही। डॉक्टरों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री राम खिलावन सिंह जी और उनके शिक्षकों का भी विशेष सहयोग रहा। बच्चों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बताया गया और उन्हें एक अच्छी दिनचर्या के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही भारतीय ज्ञान परीक्षा के सर्टिफिकेट और विशेष उपलब्धि के लिए सेवा फाउंडेशन की तरफ से बच्चों को सर्टिफिकेट देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई*