गुरुआस्था समाचार
शिक्षा विभाग में पदोन्नति को लेकर लेन-देन का खेल ,
क्या दिवाली की बोनस••?
बेलतरा-बिलासपुर – जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर मे प्राथमिक प्रधान पाठकों की पडोंन्नति में भारी विसंगतिया हैं जो अयोग्य व्यक्ति प्रधान पाठक बन रहे हैं जैसे प्रथम न्योक्ति तिथि 2007 हैं तखतपुर में बिल्हा में स्थानांतरित 2009 में आया तो उनका सीनियरिटी 2009 होगी 2018 के पहले क्योकि उस समय अन्य ब्लाक से आने पर सीनियरिटी उसी दिन से मानी जाती थी 2018 के बाद में सीनियरिटी रहेगी तो जिला में इस प्रकार 50 से 70 केस हैं।
2009 प्रेस नियुक्ति का प्रधान पाठक बन रहा हैं इस प्रकार जिला में 70 से 80 केश हैं जो शिक्षक का लिखा गया उसी को अधिकारी मान रहे हैं उनका प्रमाण पत्र जांच नही कर रहे हैं जबकि दावा आपत्ति मगाये गये हैं उसी कि जांच नही कर सकते क्योंकि नोट की खेल के कारण अयोग्य को भी योग्य बनाए जा रहे हैं।ये तो “अंधेर नगरी चौपट राजा” बात हो गई।