
गुरुआस्था समाचार
इको फ्रेंडली दीये और कम्पोस्ट खाद बना रहे हैं लिंगियाडीह हाईस्कूल के विद्यार्थी ,
बिलासपुर – शासकीय हाई स्कूल लिंगियाडीह में पलाश इको क्लब संचालित है जो लगातार स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण पर काम करते रहती है।इको क्लब प्रभारी व्याख्याता रश्मि गुप्ता के मार्गदर्शन में बच्चे इस बार दीपावली अवकाश पर इको फ्रेंडली दीये का निर्माण कर लोगों को वितरित किए।इसके लिए बच्चे गोबर,मिट्टी और रुई को मिलाकर दीये का निर्माण किये जो उपयोग करने के बाद खाद का भी काम करता है वहीं अपने घर के आसपास खाली जगह पर दो गुना तीन का गढ्ढा खोदकर जैविक खाद बनाने का काम भी कर रहे हैं।

इधर उधर बिखरे गोबर को इकट्ठा कर उससे कम्पोस्ट खाद बनाने में उपयोग ला रहे हैं। श्रीमती रश्मि गुप्ता ने बताया कि बच्चों के द्वारा बनाये गये कम्पोस्ट खाद का उपयोग किसान लोग अपने बाड़ी और खेतों में भी करने लगे हैं,जिससे किसानों को तो लाभ हो ही रहा है वहीं मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बढ़ रही है।इस कार्य में मुख्य रूप से पंडा केंवट,आशीष यादव, लालबहादुर लोधी,श्वेता यादव और यास्मीन यादव लगे हुए हैं।
बच्चों के द्वारा अपने मोहल्ले और बस्ती के लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया जा रहा है। संस्था की प्राचार्य श्री मति मंजू सिंह ने इको क्लब प्रभारी श्री मति रश्मि गुप्ता एवं विद्यार्थियों के समूह को जो इस कार्य में लगे हुए हैं उन्हें इस नेक कार्य हेतु बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।