14 वें ऑल इंडिया सिक्ख क्रिकेट प्रीमियर लीग रायपुर में शामिल हुई गुरु सिंह सभा दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की टीम, पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ के हाथों प्रदान किया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार रायपुर प्रतिनिधि

14 वें ऑल इंडिया सिक्ख क्रिकेट प्रीमियर लीग रायपुर में शामिल हुई गुरु सिंह सभा दयालबंद गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की टीम, पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ के हाथों प्रदान किया गया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ,

रायपुर के छेरीखेड़ी स्थित रियाज क्रिकेट एकेडमी में शहीद भाई तारु सिंह फाउंडेशन रायपुर द्वारा 14 वे सिक्ख क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है । 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित इस ऑल इंडिया सिक्ख क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को बिलासपुर की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी शामिल हुई । बिलासपुर से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी दयालबंद के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह गांधी, पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ, हेड ग्रंथी ज्ञानी मान सिंह जी, सचिव मनदीप सिंह गंभीर, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष बलजीत सिंह गंभीर, सचिव हरदीप सिंह सलूजा, पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह गंभीर , राजविंदर सिंह गंभीर आदि शामिल हुए।

इस अवसर पर अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह गांधी ने आयोजन कर्ताओं को आयोजन के लिए ढेर सारी बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया तो वही इस अवसर पर ज्ञानी मान सिंह जी , पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ चरणजीत सिंह गंभीर सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने आयोजन की सराहना करते हुए आयोजन कर्ताओ का हौसला बढ़ाया। साथ ही बेहतर आयोजन के लिए आयोजको को बधाई भी दी।

ऑल इंडिया सिख प्रीमियर लीग में क्वालीफाइंग राउंड के टूर्नामेंट में शामिल 44 टीमों में से 12 टीम का चयन मुख्य मुकाबले के लिए किया गया है। सोमवार को इनमे से तेलंगाना इलेवन वर्सेस जम्मू इलेवन के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें जम्मू की टीम विजयी रही। इसी दिन जीएसके रायपुर छत्तीसगढ़ और गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल लुधियाना के बीच एक अन्य मुकाबला हुआ, जिसमें लुधियाना की टीम विजयी रही। इस क्रिकेट स्पर्धा को सफल बनाने में आयोजन कर्ता टीम से त्रिलोचन सिंह काले , इंद्रजीत सिंह, जसपाल सिंह, मनमोहन सिंह, बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह आदि जुटे हुए हैं।

सोमवार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लुधियाना के गुरु तेज सिंह को दिया गया ।छत्तीसगढ़ टेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी दयालबंद के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने अपने कर कमलों से यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर ज्ञानी मान सिंह जी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *