गुरुआस्था न्यूज़
शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 मार्च से
बिलासपुर – विगत 2 वर्षों की भांति इस बार भी शहीद चंद्रशेखर आजाद रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट मल्टीपरपज स्कूल गांधी चौक दयालबंद में 27 मार्च से प्रारंभ हो रहा है यह टूर्नामेंट 16 जनवरी से प्रारंभ होना था लेकिन कोविड के बढ़ते प्रभाव एवम शासन द्वारा जारी नाइट कर्फ्यू की वजह से इसमें विलम्ब हुआ।
यह आयोजन बिलासपुर का जाना माना टूर्नामेंट है जिसमें 32 टीमें भाग लेती है छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों से भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती है।
इस वर्ष इस आयोजन में भव्य इनाम रखा गया है आयोजन समिति के धीरज साहू ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 151000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जबकि ड्यूटी पुरस्कार के रूप में 61000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज के रूप में 24000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट विकेट लेने वालों को पांच 5000-5000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा
प्रत्येक मैच में 11 सो रुपए मैन ऑफ द मैच प्रदान किया जाएगा इसके अलावा भी कई अन्य आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर भी होगा एवं लाइव स्कोरिंग भी दिखाई जाएगी