गुरुआस्था समाचार
नियम विरुद्ध, तानाशाही और मनमानी का परिणाम है नया परिसीमन…
बिलासपुर – कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया और माँग की कि नये परिसीमन नियम विरुद्ध किया गया है और इससे बिलासपुर के विकास में बाधा आएगी और जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बीजेपी को लाभ पहुँचाने के लिए नये परिसीमन को अंजाम दिया जा रहा है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से माँग किया कि परिसीमन की ज़रूरत नहीं है और इसको रोकना चाहिए।
शासन ने नया परिसीमन 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया है और नये परिसीमन को लेकर 1994 वार्ड गठन नियम में साफ़ साफ़ लिखा है कि संतुलित जनसंख्या के आधार पर नया परिसीमन होना चाहिए जिससे वार्डों का विकास सही तरीक़े से किया जा सके लेकिन अभी के परिसीमन में एसी विसंगतियाँ है जिसमे वार्ड को जनसंख्या में बहुत बड़ा बड़ा अंतर है, जो कि ग़लत है और शासन के निर्देशों का पालन भी नहीं किया गया है
2019 के समय नगर निगम सीमा का विस्तारीकरण किया गया था और नये 18 निकायों को बिलासपुर को B ग्रेड सिटी बनाने के लिए जोड़ा गया था इसलिए परिसीमन करवाया गया था लेकिन अभी नगर निगम की सीमा न बढ़ाई जा रही है और न घटाई जा रही है तो बिना ज़रूरत के वार्डों का परिसीमन कराने की क्या ज़रूरत है।
प्रतिनिधि मंडल ने पिछले कुछ दिनों में शहर के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से बात किया और उनकी परेशानी को समझा और उनकी आपत्तियों का मोटा दस्तावेज आज कलेक्टर को सौंपा और माँग किया कि इस परिसीमन से शहर के विकास और शहर के लोगों की परेशानियों बढ़ेंगी इसलिए इसको रद्द किया जाना चाहिए।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में आज शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, शहर महापौर रामशरण यादव, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, सभापति शेख़ नज़ीरुद्दीन, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा,महेश दुबे और ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, मोती थावरानी, विनोद साहू और कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद राजेश शुक्ला, भरत कश्यप, शहज़ादी क़ुरैशी, रामा बघेल, सीमा घृतेश, असलम शेख़, ऋषि पांडेय, समीर अहमद और शाहिद ख़ान, जुगल किशोर गोयल, काशी रात्रे, पिंकी बतरा, अरविंद शुक्ला, सुनील सिंह, अजय यादव शामिल हुए।