कांग्रेस पार्षद ने ही घेर दिया वार्डवासियों के साथ नगर निगम कार्यालय, चेंबर से नहीं निकले महापौर , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

कांग्रेस पार्षद ने ही घेर दिया वार्डवासियों के साथ नगर निगम कार्यालय, चेंबर से नहीं निकले महापौर ,

सोमवार दोपहर पेयजल संकट से परेशान वार्ड के लोगों ने अपने पार्षद के साथ नगर निगम में हल्ला बोल दिया। खाली मटकी लेकर पहुंची महिलाओं ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीने का पानी मुहैया कराने की मांग की। इधर, उनके साथ पहुंचे सत्तापक्ष के पार्षद ने कहा कि निगम के अफसर, जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुन रहे हैं। वार्ड में तीन बोर बंद है। फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते मोहल्ले में पीने के पानी की किल्लत हो रही है।

नगर निगम के कई वार्डों में भीषण गर्मी में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। इसके वार्ड क्रमांक 25 तालापारा का इलाका भी शामिल है। दरअसल, इस वार्ड में तीन माह पहले जब डायरिया फैला तो पाइप लाइन से नल का कनेक्शन काट दिया गया। इसके साथ तीन बोर से पानी की सप्लाई भी बंद कर दी गई। इसके बाद से वार्ड में पानी की समस्या शुरू हो गई है।

वार्डवासियों के साथ नगर निगम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सत्ताधारी दल के पार्षद रामा बघेल ने कहा कि नगर निगम के कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते। फोन करने पर मोबाइल रिसीव नहीं करते। वार्ड के लोग भीषण गर्मी में पानी की समस्या के जूझ रहे हैं और चिलचिलाती धूप में उन्हें निगम ऑफिस पहुंचे हैं। उन्होंने निगम कमिश्नर के माध्यम से नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या दूर करने की मांग की ह

चेंबर से नहीं निकले महापौर
वार्ड की महिलाएं और पार्षद नगर निगम ऑफिस पहुंचे, तब मेयर रामशरण यादव अपने चेंबर में बैठे थे। इस दौरान लोगों की समस्या सुनने के लिए वे चेंबर से बाहर नहीं निकले। वार्ड के लोगों ने महापौर से मिलने की बात कही, तब अफसरों ने उनके मीटिंग में व्यस्त होने की बात कही और खुद ज्ञापन लेकर उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाकर उन्हें चलता कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *