
गुरुआस्था न्यूज़
सूर्यवंशी पर्वतदान स्मृति महोत्सव, दो दिवसीय मेला की धूम,
रतनपुर – ऐतिहासिक नगरी रतनपुर में सूर्यवंशी समाज के संतों एवं गुरुओं के द्वारा समाज को दिशा देने के उद्देश्य से सूर्यवंशी पर्वतदान किया गया था।इस पुनीत कार्य के स्वर्णिम यादगार में सूर्यवंशी समाज एवं स्वराज कला मंच रतनपुर के तत्वावधान में सूर्यवंशी पर्वतदान स्मृति महोत्सव का आयोजन 19 एवं 20 मार्च 2022 को सूर्यवंशी धर्मशाला रतनपुर में किया गया है
महोत्सव में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान, सामूहिक आदर्श विवाह, प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा।इस विशाल आयोजन हेतु सूर्यवंशी समाज के प्रबुद्धजन, कार्यकर्ता एवं युवा काफी उत्साह के साथ तैयारी में लगे हैं।
स्वराज कला मंच रतनपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने सूर्यवंशी समाज सहित सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।यह जानकारी स्वराज कला मंच के अध्यक्ष थानुराम लसहे ने दी।