गुरुआस्था समाचार
दिव्य संस्कार विद्या मंदिर के विद्यर्थियो ने लिया शीतकालीन विद्यर्थि शिविर मे भाग… ,
रायपुर – वैदिक शिक्षण समिति द्वारा शीत कालीन अवकाश मे दिव्य संस्कार विद्या मंदिर के सभी शाखा के विद्यर्थियो के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है. इसमें विद्यर्थियो को योगासन्, प्राणायाम, ध्यान आदि सिखाया जाता है। जीवन जीने की कला, सफलता के सूत्र, नैतिक शिक्षा एवं आदर्श दिनचर्य जैसे विषय विद्यर्थियो को बताया जाता है जिससे विद्यर्थियो को महान की प्रेरणा मिलती है।
शिविर मे बच्चो के रहने एवं भोजन की व्यवस्था होती है, भोजन सुपाच्य एवं स्वास्थ्य वर्धक होता है। शिविर मे बच्चो के लिए विभिन्न प्रतियोगीता का भी आयोजन किया जाता है।