श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर एवं पाली के साधको ने तुलसी पूजन दिवस पर निकाली भव्य कीर्तन यात्रा , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर एवं पाली के साधको ने तुलसी पूजन दिवस पर निकाली भव्य कीर्तन यात्रा ,

बिलासपुर पाली – संत श्री आसाराम बापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को श्री योग वेदांत सेवा समिति बिलासपुर एवं पाली के साधक शिस्यो के द्वारा नगर भ्रमण कर भव्य कीर्तन यात्रा निकालकर सभी ने विधि – विधान से तुलसी की पूजा की साथ ही इस दिवस महत्ता प्रतिपादित की गई।

संत श्री आसाराम बापू के साधको ने क्रिसमस पर तुलसी पूजन करके आम जनों तक दिव्य संदेश पहुंचाया सभी सदस्यों ने पूरे विधि विधान सहित तुलसी माता का पूजन कर आरती की उन्होंने कहा कि ऐसे पूजन भारतीय संस्कृति की महिमा को उजागर करते हैं 25 दिसंबर को तुलसी पूजन करने का आह्वान करते हुए लोगों को जागरूक किया

25 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान पश्चिमी सभ्यता का अंधानुकरण कर हमारे देश में भी नशाखोरी कृत्य होते हैं जिससे मानव जीवन का पतन होता है इसलिए विश्व मानव कल्याण के लिए परम पूज्य संत श्री आसाराम बापू जी द्वारा प्रेरित 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक तुलसी पूजन जप माला पूजन, गो पूजन हवन, गौ गीता गंगा जागृति यात्रा सत्संग आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं इसी तारतम्य में कोरबा जिले के पाली में तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया

गया और कीर्तन यात्रा के साथ प्रत्येक जन के निरोगी काया,मानसिक मजबूती ,वृद्धि की कामना की गई। इस दौरान डीजे की धुन में भगवत भक्ति के गीतों से नगर गुंजायमान रहा।

कीर्तन यात्रा में श्री योग वेदांत समिति बिलासपुर , पाली समेत नगोई ,बेलतरा,करडी,लगरा ,कौड़िया ,मोपका ,रतनपुर सहित आसपास के ग्रामों के साधक भक्त, महिला ,पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *