प्रेमी के साथ मिलकर बहनों ने की दूसरी प्रेमिका की हत्या, रोंगटे खड़े कर देगी पूरी वारदात, पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

प्रेमी के साथ मिलकर बहनों ने की दूसरी प्रेमिका की हत्या, रोंगटे खड़े कर देगी पूरी वारदात,

सतना प्रतिनिधि- सतना में नाजायज़ संबंधों, बेटे की चाह और हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात ने सबको सन्न कर दिया है. बच्चा चोरी करने के लिए चार माह के एक दुधमुंहे की मां की हत्या कर दी गयी. उसके बाद बच्चे को लावारिस फेंक दिया गया. मां की सड़ी गली लाश हफ्ते भर बाद उसके कथित प्रेमी के घर में मिली. अपहरण, हत्या और नाजायज संबंधों की इस कहानी के 7 आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं.

ये वारदात सतना जिले के कोलगंवा थाना इलाके की नयी बस्ती की है. यहां रहने वाली एक महिला किशनी 5 मार्च से लापता थी. उसकी लाश 13 मार्च को उसके कथित प्रेमी के घर पर पड़ी मिली. पुलिस ने कड़ियां जोड़ीं और एक के बाद एक इस पूरे मामले का खुलासा होता गया.

बेटे की चाह में मां की हत्या

इस पूरी वारदात की साजिशकर्ता दो सगी बहनें अर्चना-सुधा और सुधा का प्रेमी गौरव सिंह है. अर्चना की दो बेटियां हैं. ससुरालवाले उस पर बेटे के लिए दबाव डाल रहे थे. लेकिन वो नसबंदी करवा चुकी थी. ससुरालवालों का दबाव इतना ज्यादा था कि अर्चना ने नसबंदी खुलवायी. वो फिर से प्रेगनेंट हुई लेकिन कोख में ही भ्रूण की मौत हो गयी. अर्चना डर के कारण ससुराल वालों को ये बात नहीं बता पायी.

उसके बाद इस खौफनाक कहानी में सुधा की एंट्री हुई. उसने अपने प्रेमी गौरव सिंह को पूरा किस्सा सुनाया और फिर तीनों ने मिलकर किसी बच्चे के अपहरण की साजिश रची. तय ये हुआ कि नवजात को चुराकर ससुरालवालों को अर्चना उसे ही अपना बेटा बता देगी. सुधा बच्चा चुराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती भी हुई लेकिन बच्चा नहीं चुरा पायी. गौरव सिंह के सुधा के अलावा किशनी नाम की महिला से भी संबंध थे. किशनी एक टेंट हाउस में काम करती थी और उसका 4 महीने का बच्चा था. बस गौरव और सुधा की नजर उस पर आ टिकी.

चाय में नींद की गोलियां मिलाकर हत्या

गौरव सिंह, अर्चना और सुधा सबने मिलकर किशनी के बच्चे के अपहरण की साजिश रची. किशनी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. गौरव ने साजिश के तहत उसे अपने किराये के घर पर बुलाया. वो बिना किसी शक के गौरव के पास चली आयी. यहां उसे चाय में नींद की एक साथ 18 गोलियां डालकर पिला दी गयीं. किशनी के निढाल होते ही गौरव ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. लाश वहीं छोड़ दी और बच्चे का अपहरण कर लिया.

3 मार्च से लापता किशनी की 13 को लाश मिली

किशनी 3 मार्च से लापता थी और 5 मार्च को उसकी हत्या की गयी. परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवायी लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. इस बीच गौरव के किराये के मकान में ही 13 मार्च को किशनी की सड़ी-गली लाश मिल गयी. पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया. ये मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. किशनी की हत्या के बाद आरोपी बच्चा लेकर फरार हो गए. लेकिन अर्चना के ससुराल वालों ने बच्चे को स्वीकार नहीं किया. आरोपियों ने उसके बाद दूसरा अपराध किया. बच्चे को कटनी में लावारिस छोड़कर भाग गए.

7 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला की हत्या और मासूम के अपहरण के मामले में सात आरोपियो को धर दबोचा है. इनमें से तीन सतना, तीन शहडोल और और एक यूपी का है. इनमें अर्चना, सुधा और गौरव भी शामिल हैं. पुलिस अब रीवा मेडिकल कॉलेज के उन मामलों की भी जांच कर रही है जिसमें इन्हीं आरोपियो ने दूसरे दंपतियों को दो नवजातों को गोद दिलवाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *