
गुरुआस्था न्यूज़ प्रतिनिधि रायपुर
सीजीपीएससी और व्यापमं परीक्षा में अब स्थानीय को नहीं देना पड़ेगा कोई शुल्क
रायपुर – छत्तीसगढ़ में यजुर्वेद की पंक्तियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को संजोने का सरकार ने काम किया है। उनके सपनों को संजोने के लिए नवा रायपुर में सेवाग्राम की स्थापना की जाएगी।
परियोजना की लागत 100 करोड़ है। पहले साल 9 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने की घोषणा। दोपहर करीब 12:30 बजे सीएम बघेल ने बजट भाषण शुरू किया। कुल एक लाख 12 हजार करोड़ से अधिक का है बजट।
छत्तीसगढ़ पीएससी और व्यापमं में राज्य के प्रतिभागियों को परीक्षा फीस से छूट दिए जाने की घोषणा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा में अब स्थानीय अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा बजट वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है।
यानी अब स्थानीय अभ्यर्थियों को सीजीपीएससी के तहत भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा यह पूरी तरह निशुल्क होगा। बता दें सीजीपीएससी द्वारा हर साल 8 से 10 परीक्षाएं ली जाती है। यह राज्य के विभिन्न प्रशासकीय पदों के लिए होता है।
पांच पुलिस चौकी मारो, जेवरा -सिरसा, नैला, खरसिया और वाड्रफनगर का थाने में किया जाएगा उन्नयन, 226 नवीन पदों के सृजन का प्रविधान।
300 नग बुलेट प्रूफ जैकेट क्रय के लिए तीन करोड़ का प्रविधान।
वाटर कूलर के लिए एक करोड़ 58 लाख तथा समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 25 करोड़ का प्रविधान।
मुख्यमंत्री ने विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ करने की घोषणा की। विधायकों ने जोरदार तालियों के साथ इसका स्वागत किया।