संत श्री आशाराम बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर श्री आशारामायण भगवत कथा का तीसरा दिन , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

संत श्री आशाराम बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुरश्री आशारामायण भगवत कथा का तीसरा दिन

रायपुर – परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू द्वारा प्रेरित श्री योग वेदांत सेवा समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रायोजन में दिनांक 5/3/22 से 11/3/22 सात दिवसीय श्री आशारामायण जी भगवत कथा सत्संग का आयोजन किया गया ।

आज दिनांक 7/3/22 सोमवार को भगवत सप्ताह के तृतीय दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री आशारामायण पाठ, पूज्य सदगुरुदेव आशारामजी बापू की स्तुति वंदना, आरती, सामूहिक संध्या तथा हरि नाम के किर्तन से हुई ।

श्री आशारामायण जी के पाठ की महिमा बताते हुए परम पुज्य संत श्री आशारामजी बापू की कृपापात्र शिष्या साध्वी सुशीला बहन एवं साध्वी रेखा बहन (मैनपुरी) ने कैसे संस्कार बचपन में ही फलीभूत होते हैं इस बात को श्री आशारामायण जी की पंक्तियों का स्पष्टीकरण देते हुए कैसे पूज्य बापूजी की माताजी माँ महँगीबा ने बापूजी को बचपन से ही ध्यान,भजन का रस लगाया और आगे चलकर पुत्र को ही गुरु मानकर कैसे एकनिष्ठ गुरुभक्त होने का परिचय दिया इस बात को पूजनीय अम्माजी व पूज्य बापूजी के मधुर प्रसंगों को याद कर साधकों को ब्रम्हज्ञानी महापुरुषों के लक्षण व गुणों से अवगत कराया ।

बापूजी का जीवन सदैव सहज और सरल रहा है और बापूजी के ह्रदय में प्रत्येक प्राणीमात्र के लिए करूणा भरी है इस बात को साध्वीजी ने बापूजी के जीवन चरित्र तथा बापूजी द्वारा पिछले 55 वर्षों से किए गये विविध सेवा कार्यों को शास्त्र वर्णित चौपाई तथा श्लोकों के उच्चारण सहित स्पष्टीकरण देते हुए समझाया ।
गुरुदेव की याद में भजन, कीर्तन कर उत्सव मनाते हुए  सभी भक्तगण खूब आनंदित हुए ।

इस आयोजन में उर्मिला बहन, चंदा बहन, रेखिन बहन, श्यामा बहन , गैंदी बहन, कुलेश्वरी बहन, चम्पा बहन, ढाडेश्वरि बहन, जमुना बहन, भान बाई, रामेश्वरि बहन, निर्मला बहन
मेघलाल भाई, धन्नू भाई, गोपी भाई, अमर भाई, चरन भाई, भाई भाई, द्वारिका भाई, मुकेश भाई, भुपेश भाई, प्रणेन्द्र भाई, तरुण भाई, दाऊ लाल भाई आदि किया लगभग 200 भक्त उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *