गुरुआस्था समाचार
स्कूल के सामने देह व्यापार, पुलिस की छापेमारी में महिला दलाल सहित 3 लड़कियां व ग्राहक गिरफ्तार ,
महासमुन्द – जिले में जिस्मफरोशी का कारोबार तेजी से पनपने लगा है। तुमगांव के पास भोरिंग ओवरब्रिज के समीप बदनाम गली बन गई है। वहीं अब पुलिस ने सरायपाली में स्कूल के सामने देह व्यापार के अड्डे का भण्डा फोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पतेरापाली स्कुल के सामने एक महिला किराये के मकान में देह व्यापार कराती है। बाहर की लड़कियों को लाकर ग्राहकों से पैसा लेकर अवैध रूप से देह व्यापार में संलिप्त है।सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करने अनुविभागीय अधिकारी (पु.) पिथौरा व अनुविभगीय अधिकारी सरायपाली (पु.) प्रभार विनोद मिंज, थाना सरायपाली व साइबर सेल पुलिस टीम को रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपि महिलाएं और युवक
देह व्यापार करने वाले इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगा रखे थे। पुलिस की टीम के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। मुखबीर को ग्राहक बनाकर व पैसा देकर महिला के मकान में भेजा गया। पुलिस की टीम पतेरापाली स्कुल के सामने किरायेदार के किराये के मकान के कुछ दूर पहले रूककर इंतजार कर रही थी। मुखबिर के द्वारा इशारा करने पर तत्काल मकान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें 1 महिला दलाल, 3 लड़कियां व एक ग्राहक दिनेश नायक पिता श्यामलाल नायक उम्र 32 साल साकिन बस्ती सरायपाली थाना सरायपाली को पकड़ा गया।
महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयों के द्वारा पूछताछ करने पर महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाये 600 रूपये, आपत्तिजनक सामग्री, अन्य आरोपिया से 3000 रूपये नगदी व्यापार में कमाये गये तथा आपत्तिजनक सामग्री, आरोपी दिनेश नायक से 700 रूपये व आपत्तिजनक सामग्री तथा घटनास्थल से आपत्तिजनक सामान का खाली रेपर जिस पर अंग्रेजी में स्कोर लिखा है, दो नग अंग्रेजी शराब की खाली बाटल रायल स्टेज लिखा हुआ, 05 नग डिस्पोजल , 03 नग खाली लेस का चीप्स पैकेट आदि को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूध्द थाना सरायपाली में धारा 3,4,5,7 पीटा एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एएसपी आकाश राव, एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सऊनि प्रकाश नंद ,प्रधान आर हिमाद्री देवता,आर हेमंत नायक,संदीप भोई,चंद्रमणि यादव, चितरंजन प्रधान, डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान,वीरेंद्र साहू,जितेंद्र बाघ,देव कोसरिया,सुशांत बेहरा तथा थाना सरायपाली पुलिस की टीम द्वारा की गई।