गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ स्थपना दिवस पर कर्नल अकादमी में कार्यक्रम आयोजित
बिलासपुर – मंगला स्थित कर्नल अकादमी में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ छत्तीसगढ़ी महतारी के तेल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बच्चों ने राजकीय गीत गा कर कार्यक्रम का विधिवत सुभारम्भ किया। इसके बाद सुश्री सौम्या श्रीवास क्लास 11, बोधिता क्लास 8 ने आज के इस अवसर पर अपने विचार रखे।
बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। प्रचार्य द्वारा छत्तीसगढ़ दिवस पर बधाई दी गई। आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विषय मे सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए, जिनका उपस्थित बच्चो ने आसानी से उत्तर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन शाला नायक समर्थ पांडेय क्लास 12 द्वारा छत्तीसगढ़ी में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पांडेय, श्रीमती बनानी घोष, श्रीमती मेघा, श्री महेंद्र प्रधान आदि का विशेष सहयोग रहा।