मूल भूत सुविधाओं किसानों की समस्या,शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी, बिजली, आदिवासियों और जनसुरक्षा ,अकूट भ्रष्टाचार होंगे मुख्य चुनावी मुद्दे – गोपाल राय आप, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

मूल भूत सुविधाओं किसानों की समस्या,शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी, बिजली, आदिवासियों और जनसुरक्षा ,अकूट भ्रष्टाचार होंगे मुख्य चुनावी मुद्दे – गोपाल राय आप,

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने आज रायपुर पहुंच कर रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस ली और आधिकारिक तौर पर बताया कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 05 मार्च23 को प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से जोरा ग्राउंड, रायपुर में संवाद करेंगे।

प्रदेश कार्यकर्ता संवाद के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रायपुर आ रहे है। छत्तीसगढ़ में 2023 में विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह हम सभी आप कार्यकर्ताओं के लिए गौरव,अभिमान और अति उत्साहित करने वाला श्रण है।
हमारे शीर्ष नेतृत्व का रायपुर आगमन और प्रदेश कार्यकर्ता संवाद ,आप छत्तीसगढ़ के लिए 2023 विधान सभा चुनाव की तैयारी को और मजबूती प्रदान करेगा और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह वर्धन के साथ जोश भर आगे बढ़ाएगा।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि प्रदेश कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रायपुर में जोरा ग्राउंड, कृषि विश्वविद्यालय के सामने,जी. ई.रोड,में होगा और कार्यक्रम की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में अभूतपूर्व जोश और उत्साह है और प्रदेश भर से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है जिसकी प्रदेश के उत्तर, दक्षिण और मध्य जोन स्तर पर तैयारी चल रही है।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन में जिलावार कार्यकर्ता संवाद में विशेष रूप से अभूतपूर्व सफलता और मजबूत संगठन के फलस्वरूप ही प्रदेश कार्यकर्ता संवाद का आयोजन 05 मार्च 23 को निश्चित किया गया है जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कार्यकर्ताओं में 2023 की चुनाव तैयारी पर चर्चा कर रणनीति तय करेंगे।
प्रदेश चुनाव प्रभारी गोपाल राय ने चर्चा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब प्रदेश वासीयो को मूल भूत सुविधाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य,बिजली, पानी , किसानों की समस्या, आदिवासियों का हक और जनसुरक्षा के नाम पर मुद्दे जो पिछली सरकारों के काल में सिर्फ खाना पूर्ति बनकर रह गए है उसपर विस्तार से काम करेगी और जन साधारण तक अपनी gurantee ले कर जायेगी।बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने पिछले 23 सालों में सिर्फ नाम के काम का दिखावा भर किया और अकूट भ्रष्टाचार लगातार हो रहा है । कांग्रेस सरकार क़ानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह विफल हो गई है इसके कई उदहारण रोज देखने सुनने को मिल रहे है।

दिल्ली में केजरीवाल की आप सरकार ने जिस प्रकार पूरी दिल्ली में सिर्फ 5साल में बहुत से कार्य किए फिर छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? मुफ्त बिजली (सीमित ) और बिजली के भाव बिलकुल बढ़े नही और मुफ्त पानी भी दे रही है और स्वास्थ्य जांच और दवाई मुफ्त दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ में ये सब अब भी कोसो दूर है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे लोकलुभावन घोषणा कर होर्डिंग पर बड़े बड़े विज्ञापन तक ही सीमित रहते हुए छल से वोट लेने की राजनीति में लिप्त है।

पंजाब में नवनिर्मित भगवंत मान की आप सरकार ने छोटे से कार्यकाल में ही प्रदेश वासियों से किए गए बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से सुविधाएं दी है वो पंजाब के वासियों के लिए अभूतपूर्व उपलब्धि है।

संगठन विस्तार के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला में जिला प्रभारी और जिला सचिव ,लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिव की घोषणा कर दी गई है।विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर 455 ब्लॉक अध्यक्ष भी नियुक्त किए जा चुके है जो संगठन विस्तार को आगे सर्किल इंचार्ज और बूथ स्तर तक ले जायेंगे।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब मजबूती से चल रही है। संजीव झा ने अंत में कहा कि प्रदेश के हर गांव से ग्रामवासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बनाने का रास्ता प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है।प्रदेश वासी आम आदमी पार्टी को अवसर दे कर एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *