प्रियंका देवांगन हत्याकांड : न्याय की मांग पर निकले परिजन, मां बोली आरोपी को फांसी दो…, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

प्रियंका देवांगन हत्याकांड : न्याय की मांग पर निकले परिजन, मां बोली आरोपी को फांसी दो 

बिलासपुर – प्रियंका देवांगन (आरती) हत्याकांड के मामले में शनिवार को परिजन कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए निकले,लेकिन सरकंडा पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया। इससे नाराज होकर परिजन वही बैठ गए।परिजनों का कहना है कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि किसी और माता-पिता की बेटी की जान ना जाए।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी मांग का पूरा होना बेहद जरूरी है। रास्ते में ही हजारों लोग धरने पर बैठ गए और आरोपी सागर साहू के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, जिसमें “सागर साहू को फांसी दो” के नारे लग रहे थे। परिजनों ने कहा कि जब हत्या करने से पहले आरोपी ने कुछ नहीं सोचा, तो वे न्याय मांगने में क्यों सोचें।

पुलिस का कहना है कि लक्ष्मी चौक की प्रियंका का मर्डर हुआ है और आरोपी के खिलाफ सभी विधिक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सभी प्रकार के सबूत जुटाए जा रहे हैं ताकि आरोपी को कठोर सजा दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए वे पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *