गुरुआस्था समाचार
निजी अस्पतालो की मनमानी नहीं बना रहे आयुष्मान कार्ड, 25 को नोटिस
बिलासपुर – आयुष्मान भारत के तहत इलाज करने चयनित अस्पताल को भी आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है, ताकि इलाज के लिए पहुंचने वाले ऐसे मरीज जिनका कार्ड नहीं बना है, उनका भर्ती होने के साथ उसी अस्पताल में तत्काल बन जाए। लेकिन इन दिनों निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड बनवाने के बजाय मरीज को कार्ड बनवाने के लिए जिला अस्पताल व सिम्स भेज रहे हैं।
इससे मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में अभी भी साढ़े चार लाख हितग्राही ऐसे हैं, जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। जब ऐसे लोगों की तबीयत खराब होती है या फिर कोई घटना में गंभीर होते है तो इन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है, ऐसे मरीज को आयुष्मान भारत के तहत निश्शुल्क इलाज की सुविधा दिलाने के लिए हर कार्ड से इलाज करने वाले चयनित अस्पताल में कार्ड बनाने की सुविधा दी गई।
पर अस्पताल प्रबंधन कार्ड बनाने में रुचि नहीं ले रहा है। आयुष्मान से इलाज के लिए पहुंचने वालों का कार्ड न बनाकर उन्हें जिला अस्पताल और सिम्स कार्ड बनवाने भेज दिया जा रहा है। इससे मरीजों को समय पर इलाज भी नहीं मिल रहा है और कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार मिल रहे शिकायत के बाद ऐसा करने वाले 25 अस्पताल को नोटिस देकर आयुष्मान कार्ड बनाने की हिदायत दी गई है और साफ किया गया है कि मरीज का समय पर कार्ड न बनाने की दशा में आयुष्मान से उपचार करने का अधिकार छीन लिया जाएगा। सीएमएचओ ने भी इन अस्पतालों को साफ किया है कि वे आयुष्मान से इलाज में मरीजों का सहयोग करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।