उगाही को लेकर फंस गई पुलिस, मख्यमंत्री के सामने हुई जबरदस्त फजीहत ,पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

उगाही को लेकर फंस गई पुलिस, मख्यमंत्री के सामने हुई जबरदस्त फजीहत

बिलासपुर – बेलतरा के भेंट मुलाकात में आज पुलिस की जमकर बेज्जती हुई है। मंच पर एसपी, आईजी समेंत सभी छोटे-बड़े पुलिस के अधिकारी मौजूद थे तभी एक युवक में हाथ में माइक लिया और कहा –

मुख्यमंत्री जी मैं गरीब आदमी हूं.., किसी तरह एक पिकअप लिया हूं.., बिलासपुर के व्यापार विहार से माल ढुलाई करता हूं.. गांव के लोगो के समान लाता हूं.. लेकिन कमाई नही बच रही है… कमाई का पूरा हिस्सा टैफिक पुलिस ले लेती है..। इसके बाद युवक ने बड़ी मासूमियत से बताया कि जेन सड़क म जाबे तेने म चालान… आबे त चालान.., जाबे त चालान…,घर ले निकलबे त चलान.., व्यापार बिहार ले निकलबे त चलान…, चलानेच पटाई ए गा.., एको पैसा नई बांचय… तब मुख्यमंत्री कहा – रसीद देखा..?, तो युवक ने कहा – रसीद मांगबे त कोर्ट चल कइथे… अब ऑटो म समान भरे रइथे कइसे जाबे कोर्ट…, युवक के इस बात का वहां मौजूद भिड़ ने भी जबरदस्त समर्थन किया और मंच में पुलिस के खिलाफ हूटिंग होने लगी.. मंच पर मौजूद पुलिस अधिकारी बगलें झांकने लगे,

तभी मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने IG बीएन मीणा को मामले को देखने के लिए कहा और साथ ही निर्देश दिए कि किसी के पास पूरे पेपर है तो उसे जबरिया परेशान न किया जाए। मुख्यमंत्री ने जैसे ही IG को निर्देश दिया लोगो इसका जमकर स्वागत किया और कका जिंदाबाद के नारे लगाए।

एक युवक ने कहा मुख्यमंत्री जी, आपने जो किसानों के लिए कर्जमाफी की, उससे खेती किसानी में सुखद बदलाव तो आये ही, किसानों के पास अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और अन्य जरूरतों के लिए भी पैसे आये। मेरा दो लाख ग्यारह हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ। इससे मैंने अपने बच्चों को खूब पढ़ाया। मेरे तीन बच्चे हैं, मेरे तीनों बच्चे शासकीय सेवा में हैं। यह बात ग्राम बाढ़ी के भगवान सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कही।

पत्नी के लिए लिया 40 तुले का पायल

सरकार के निर्णयों से किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल रहा है। इंद्र कुमार साहू ने बताया कि मेरे खाते में पर्याप्त पैसा है। अभी मैंने अपनी पत्नी के लिए 40 तोले का पायल लिया है। इसका पेमेंट कार्ड से स्वाइप कर किया है। किसान न केवल खेती में आधुनिक प्रौद्योगिकी अपना रहे हैं अपितु डिजिटल मीडियम से जुड़कर भी आधुनिक समय के साथ कदमताल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस पर खुशी जताई। राजकुमार ढीमर ने बताया कि दस एकड़ जमीन है। एक लाख 10 हजार रुपए की कर्जमाफी हुई है। इस राशि से घर के लिए बोर कराया है और गाड़ी भी ली है। किसान लक्ष्मीकांत ने बताया कि उनके पास तीन एकड़ खेत हैं। सरकार की ऋणमाफी योजना का लाभ उन्हें मिला है।

माउथ कैंसर का कराया इलाज

विजय शर्मा ने बताया कि उन्हें माउथ का कैंसर था। मेरा इलाज शासन की ओर से हुआ। मेरा इलाज अपोलो हास्पिटल में हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना से 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता मिलती है। गंभीर बीमारियों में 20 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सहायता देने के लिए भी योजना बनाई गई है। साधराम यादव ने बताया कि हाट बाजार क्लिनिक योजना से उनका निःशुल्क इलाज हो रहा है। हाट बाजार में मोबाइल गाड़ी आ जाने से ग्रामीणों के लिए बहुत सुविधा हुई है। राधिका धनवार ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से उनका बच्चे का वजन काफी सुधरा है। उन्होंने इस अभियान के लिए एक सुंदर गीत तैयार किया था जिसे मुख्यमंत्री को उन्होंने सुनाया।

कराटे में एडवांस तैयारी के लिए सवा चार लाख रुपए दिये-

मोहित राम कौशिक ने बताया कि वे कराटे में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं। घर की स्थिति अच्छी नहीं है। घर चलाने में काफी दिक्कत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके खेल को प्रोत्साहित करने एवं आगे बढ़ाने चार लाख 25 हजार रुपए दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों से भी बातचीत की। प्रियांशु अग्रवाल ने बताया कि उनका बारहवीं में 92 प्रतिशत आया है। स्कूल में अच्छी पढ़ाई होती है। मुख्यमंत्री ने प्रियांशु को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रतिभागियों से भी बातचीत की। प्रतिभा मरकाम ने बताया कि वे संभाग स्तर तक पहुंची थीं। उन्हें इन खेलों में बहुत आनंद आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *