गुरुआस्था समाचार
राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजन, कर्नल एकेडमी में मेजर ध्यानचंद की याद में फुटबॉल फिनाले संपन्न
बिलासपुर – कर्नल अकेडमी मंगला में आज अतः सदन फुटबॉल फिनाले मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल फिनाले बालक व बालिका वर्ग में खेला गया। फाइनल में टैगोर व अशोका ने अद्भुत दम खम का खेल दिखाते हुए अपने 2 सदन के लिए ट्रॉफी पर अपना हक जमाया।
खेल में रैफरी के रूप में आदित्य सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।मुख्य अतिथि श्री आशिश राज ने बच्चो को बहुआयामी प्रतिभा को सवारने पर जोर दिया। उन्होंने टीम वर्क पर ज्यादा ध्यान और कड़ी मेहनत करने से ही सफलता मिलने के अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए।
खेल के अंत मे उन्होंने विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रसस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। खेल के आयोजन में श्री महेंद्र ,खेल शिक्षक का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों से ही खेल दिवस पर फिनाले का आयोजन किया जा सका।
इस अवसर पर शाला मैदान में विद्यार्थी, स्टाफ व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे