गुरुआस्था समाचार
ऑनलाइन ठगी : पूजा पाठ और झाड़ फूंक के नाम पर किया लाखो रुपए की ठगी..गिरफ्तार
बिलासपुर – सायबर पुलिस और सरकंडा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक सायबर ठग को पकड़ने में सफलता पाई है। इस मामले का खुलासा करते हुए प्रशिक्षु आईपीएस अनुज कुमार ने बताया की आरोपी बिलासपुर की एक युवती को ऑनलाइन ठगी किया था।जिसे उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के द्वारा पीढ़िता को घर पर शांति, अच्छी नौकरी, स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा देकर आॅनलाईन हवन पूजा पाठा कराने का झांसा देकर
करीब 36 लाख 73000 रू ठगी किया था।पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट, ए.टी.एम. फुटेज की समीक्षा एवं तकनीकी इन्पुट से पुलिस पहुॅची शातिर अपराधी तक।सोनगंगा कालोनी सरकण्डा निवासी पीड़ित महिला ने थाना उपस्थित होकर दिनांक 10.01.24 को लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब रहने के कारण अपने स्वास्थ्य संबंधी ज्योतिषी जानकारी के लिए गूगल के माध्यम से हनुमन्त निकेतन डॉट काम साइट में जाकर जानकारी सर्च की
जिस पर मोबाईल नंबर 9519248866 से कॉल आया और बोला कि हवन.पूजन के नाम पर 3350 रू आशीष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के खाता में जमा करे तब उक्त आशीष त्रिपाठी नामक व्यक्ति के खाते में 3350 रू ट्रांसफर करने बाद अलग-अलग तिथियों में सम्पर्क कर हवन पूजन एवं दान दक्षिणा गौदान विन्ध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान बंधक क्रिया दान सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन पूजन दान क्रिया आदि के लिए स्वास्थ्य में रूकावट हो जायेगा कहते हुये झांसे में लेकर अलग अलग किस्तों में *करीब 36,73,000 रू प्राप्त कर ठगी* किया एवं और अधिक पैसों की मांग कर रहा था
प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा धोखाधडी व सायबर अपराधो की समीक्षा कर समस्त राजपत्रित अधिकारियो को विशेष निर्देश दिये गये थे इस निर्देश के पालन में थाना सरकण्डा एवं ए.सी.सी.यू. बिलासपुर की एक विशेष टीम प्रयागराज रवाना की गई टीम द्वारा आरोपीयो का पता ठिकाना ज्ञात कर विवेचना प्रारम्भ की गई जो आरोपी आॅनलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई।
स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी निवासी प्रयागराज को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया।इस मामले आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी पिता धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष निवासी ममपोडगंज, प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया गया।