NSUI ने ASP दफ्तर का किया घेराव, कहा – भूगोल बार के संचालक को बचा रही पुलिस, 3 दिन में निरस्त करें लाइसेंस , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

NSUI ने ASP दफ्तर का किया घेराव, कहा – भूगोल बार के संचालक को बचा रही पुलिस, 3 दिन में निरस्त करें लाइसेंस ,

बिलासपुर – भूगोल क्लब में ड्रग पार्टी को लेकर अब बवाल मच गया है। NSUI ने बार चलाने वाले सरगना को बचाने का पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मैनेजर के बयान के आधार पर संचालक अंकित अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इसे लेकर एक ज्ञापन भी ASP को गुरुवार को सौंपा गया है।

मैग्नेटो मॉल में संचालित भूगोल क्लब के मैनेजर योगेश दि्वेदी को पुलिस ने हाईप्रोफाइल ड्रग्स MDMA के साथ पकड़ा था। पुलिस की पूछताछ के दौरान मैनेजर ने बयान दिया है, जिसमें उसने भूगोल संचालक अंकित अग्रवाल पर ड्रग बेचने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। मैनेजर ने बताया कि क्लब में ड्रग्स पार्टी भी संचालक के इशारे पर होता था। लेकिन, पुलिस ने अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

NSUI नेता बोले- युवाओं के भविष्य के साथ कर रहा खिलवाड़

NSUI के पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस क्लब की आड़ में संचालक अंकित अग्रवाल युवाओं को ड्रग्स परोस रहा है, जिससे युवा छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं, पुलिस उसकी करतूतों पर परदा डालने की कोशिश कर रही है। आरोप लगाया कि भूगोल क्लब में गुरुवार को भी पार्टी का आयोजन चल रहा था। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एडिशनल SP उमेश अग्रवाल के ऑफिस का घेराव कर दिया।

तीन दिन के भीतर निरस्त किया जाए लाइसेंस

NSUI के नेता व कार्यकर्ताओं ने कहा कि ड्रग्स के इस केस में अंकित अग्रवाल के खिलाफ तीन दिन के भीतर कार्रवाई की जाए। साथ ही कैफे की आड़ में ड्रग्स बेचने वाले क्लब का लाइसेंस निरस्त किया जाए। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *