गुरुआस्था समाचार
स्कूल सफाई कर्मचारियों के जायज मांगों को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन ,
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अंशकालीन सफाई कर्मचारी के पद में विगत 12 वर्षों से कार्यरत 43000 कर्मचारी अपने हक की लड़ाई के लिए लगातार अपनी मांगों को पूर्ण कराने के लिए शासन प्रशासन और मंत्रियों से मांग कर रहे हैं ।
कांग्रेस सरकार बनने के पहले यह वादा किया था सरकार बनते ही 10 दिनों में अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन किया जाएगा किंतु साढे तीन साल बाद भी वादा अधूरा है। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी अपने जायज मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन एव बिलासपुर कलेक्टर आफिस का घेराव करके भुपेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जिसमें लगातार आम आदमी पार्टी द्वारा अंशकालीन कर्मचारियों को उनकी जायज मांगों के लिए हक की लड़ाई में साथ दे रहे हैं समर्थन दे रहे हैं।
ज्ञात हो प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे 43 हजार अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी काम करते है जिनके जायज मांग को लेकर बिलासपुर पहुंचे आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी प्रदेश के सैकड़ों आप पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल बिलासपुर के नेहरु चौक पहुंचे थे
2011 – 2012 से कार्यरत अंशकालीन स्कूल कर्मचारियों के मांग सभी कर्मचारियों को पूर्णकालीन किया जाने की माँग की गई अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ को प्रदेश के 40 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो चुका है। संघ के द्वारा प्रशासन को 1 सप्ताह का समय दिया गया है 1 सप्ताह के भीतर अगर अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ यह जायज मांग को पूरी नहीं किया जाता तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए बाध्य होंगे जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी इस आंदोलन में आम आदमी पार्टी हर कदम पर साथ समर्थन देने को तैयार है
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी,
प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंग, प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष संजय गढ़ेवाल ,यूथ विंग जिलाध्यक्ष भागवत साहू, बिलासपुर जिला अध्यक्ष सलीम काजी, नगर अध्यक्ष डॉक्टर उज्वला कराडे, गोपाल यादव,संतोष मेश्राम ,विनय गढेवाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, आशना जायसवाल ,बेलतरा विधानसभा प्रभारी अरविंद पांडे ,सोहन रजक एवं सभी आप कार्यकर्ता उपस्थित थे