महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन पर उठाए सवाल , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन पर उठाए सवाल ,

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राज्य सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कन्या विवाह योजना का टारगेट पूरा करने के लिए बच्चियों की शादी कराई जा रही है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने हक की मांग पर विरोध कर रहीं महिलाओं पर स्मोक बम और अश्रु छोड़े गए। छत्तीसगढ़ में महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है। आयोग महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर स्वत: संज्ञान में लेकर कार्रवाई करती है।

मरवाही में महिला जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एनसीईआरबी के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है। भले ही उत्तरप्रदेश और दिल्ली में महिलाओं पर ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन, छत्तीसगढ़ में महिलाएं प्रताड़ना की शिकार हो रही हैं। यहां महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरूक नहीं है, जिसकके कारण वे शिकायत नहीं करती हैं।

आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एनसीईआरबी के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि 2 करोड़ 97 लाख जनसंख्या के अनुपात में यहां हत्या 3.4 है। जबकि, आत्महत्या 3.4 है। इसी तरह बलात्कार के आंकड़े 7.4 और महिलाओं पर हमला 6.9% है। अपहरण दर 9.1 और चोरी दर 30.4% है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के अपराधों का गुजरात से तुलना भी किया और जनसंख्या के हिसाब से यहां ज्यादा अपराध होने की बात कही।

महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि बीते 15 मार्च को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने अधिकार को लेकर आंदोलन कर रहे राजनीतिक पार्टी के लोगों के साथ ही महिलाओं पर स्मोक बम और अश्रु गैस फेंके गए, जो महिलाओं के साथ अन्याय है। उनका कहना था कि आवास की मांग को लेकर महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ में भी किया गया अन्याय। क्योंकि आवास नहीं होने से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रताड़ित होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *