गुरुआस्था समाचार
दुधमुंहे बच्चे सहित 4 लोगों की हत्या
बलौदाबाजार में जादू-टोना के शक में चार लोगों की हत्या हुई है. ये दिलदहला देने वाली खौफनाक घटना जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद गांव की है. जहां शक में आरोपियों पर ऐसा खून सवार हुआ कि पूरे परिवार को तबाह कर डाला. हत्यारों ने छह महीनें के दुधमुंहे मासूम बच्चे तक को नहीं छोड़ा. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जिले के छरछेद गांव में चार लोगों की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह पूरा घटनाक्रम गुरुवार की शाम 6-7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है, जब मृतक परिवार के घर के पास रहने वाले तीन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक संदेही आरोपियों ने पूरे घटनाक्रम को कुल्हाड़ी से वार करके अंजाम दिया है.
जिसमें 1 भाई, 2 बहन और एक 6 माह के बच्चे की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद से जांच करने बड़ी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने से गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. इस हत्याकांड में चैतराम पिता राम लाल 45 वर्ष, जमुना बाई केंवट, यशोदा बाई केंवट और जमुना बाई के बच्चे की मृत्यु हुई है.
SP विजय अग्रवाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस हत्या के संदेह में रामनाथ पाटले पिता सुखीराम, दीपक पाटले पिता रामनाथ पाटले, दिल कुमार पाटले पिता रामनाथ पाटले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. देर रात पुलिस की एफएससल टीम भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर सेंपल एकत्रित किया.
पुलिस अफसर मौके पर
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने मौके का मुआयना करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. साथ ही तीन संदेहियों को हिरासत में लेने की जानकारी दी. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, कसडोल एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक सहित थाना प्रभारी रितेश मिश्रा घटना स्थल पर देर रात तक डटे रहे. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही निर्मम हत्या के वास्तविक कारणों को पता चल पाएगा, बहरहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
अंधविश्वास बना कारण
निर्मम हत्या मामले में सबसे दुःखद पहलू यह रहा है, कि आरोपियों ने अंधविश्वास की आड़ में जादू टोना के शक के कारण 4 सदस्यों की हत्या कर पूरे परिवार को तबाह कर दिया. आरोपियों ने यहां 6 माह के दुधमुंहे बच्चे को भी नहीं छोड़ा. धारदार हथियार से मारकर सभी की हत्या कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.