छालीवुड फिल्मी सितारों का महाकुंभ लगेगा बिलासपुर में, पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

छालीवुड फिल्मी सितारों का महाकुंभ लगेगा बिलासपुर में   

बिलासपुर – 1965 से शुरू हुई छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माण की परंपरा आजतक चली आ रही है। वर्तमान में कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा प्रदेश के दर्शको पर बिखेरा है। गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे आयोजन समिति के सुनील सागर ने बताया कि बिलासपुर सिने एसोसियेशन के तत्वाधान में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों में से अलग अलग केटेगिरी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस साल नॉन फिल्मी बेस्ट एलबम के अलावा बेस्ट एलबम हीरो / हिरोइन के साथ बेस्ट एलबम गायक/गायिका का भी अवार्ड दिया जायेगा।

बिलासा छालीवुड सिनेमा अवार्ड के प्रथम शानदार आयोजन ने प्रदेश के सभी निर्माता निर्देशकों और कलाकारों के बीच अपना एक बेहतरीन स्थान बनाया है। फिल्मों से जुड़े सभी लोगो के बिलासा छालीवुड अवार्ड के दूसरे चरण का इंतजार था हालाकि पिछले साल अवार्ड शो नही हो पाया था। इस साल अवार्ड कार्यक्रम के प्रमुख सदस्य सुनील सागर ने बताया कि इस बार होने वाले अवार्ड शो में एक फेमस बॉलीवुड सेलेब्रिटी को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि बिलासा अवार्ड शो प्रदेश स्तर पर अपना एक अलग भव्य मुकाम स्थापित कर सके। आयोजन समिति ने बताया कि अप्रैल महीने में हमारा ये आयोजन होने वाला है। हम सभी फिल्ममेकर और कलाकारों के स्वागत के लिए तहेदिल से तैयार है।

प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम के सभी सक्रिय सदस्य डाक्टर जेठू साहू, संजय यादव, आंचल गोस्वामी, अमित चक्रवर्ती, जावेद अली, अमृतेश मिश्रा, उत्कर्ष दुबे, समीर चंद्रा, दरस विश्वकर्मा संजू यादव, सन्निधि विश्वनाथ राव, बाजपाई , सन्नी भटेजा, रामनाथ साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *