गुरुआस्था समाचार
शहर में माफिया राज :निजी भूमि की 25 फीट खोदाई कर बेच दी चार हजार ट्रीप मुरुम
बिलासपुर – सकरी क्षेत्र के हांफा स्थित चार एकड़ जमीन पर खोदाई कर खनिज माफिया ने चार हजार ट्रीप मुरुम बेच दी। इससे जमीन पर करीब 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया। जमीन मालिक ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहने वाले पवन अग्रवाल व्यवसायी हैं। उनकी मां के नाम पर सकरी क्षेत्र के हाफा में चार एकड़ 70 डिसमिल जमीन है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर खनिज चोरों ने बड़ी मशीनें लगाकर पांच से 25 फीट तक गहरी खोदाई कर मुरुम निकालकर व्यवसायिक उपयोग कर लिया है। खोदाई से हाइवा में करीब चार हजार ट्रीप मुरुम निकाले गए हैं। इस खोदाई से उनकी जमीन उपयोग के लायक नहीं रह गया है।
उन्होंने पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में 120 पेज का दस्तावेज और वीडियो आडियो प्रस्तुत किया है। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 425, 426 और 379 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ज़मीन को जबरन खरीदने का प्रयास
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि खोदाई कराने वाले उनकी जमीन को जबरन खरीदना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जमीन की खोदाई करा दी। साथ ही जमीन से निकली मुरुम का व्यवसायिक उपयोग कर लिया है। खोदाई से उनकी जमीन गहरी हो चली है। इसे समतल कराने में उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। साथ ही इसमें समय भी लगेगा। उन्होंने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।