गुरुआस्था समाचार
कविता चौपाटी ने किया वरिष्ठ साहित्यकार सतीश जायसवाल का अभिनंदन डॉ गंगाधर पटेल’पुष्कर’ के कविता का हुआ अनावरण,
बिलासपुर – खुले आसमान के नीचे,बगल में माँ अरपा नदी और एक तरफ अपने शाम को खुशनुमा बनाने के लिए आये हुए लोगों के बीच कविता चौपाटी अपने पूरे शबाब पर होती है, मुझे अच्छा लगता है कि यह जगह साहित्यकारों के लिए पसंदीदा बनते जा रही है।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा डी लिट् की मानद उपाधि मिलने पर कविता चौपाटी टीम के द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उक्त विचार डॉ सतीश जायसवाल ने कही।
वहीँ डॉ गंगाधर पटेल’पुष्कर’ ने अपने कविताओं के अनावरण पर रावण चरित्र पर अपने श्रेष्ठ व्यंग्य रचना को पढ़कर खूब वाहवाही लूटी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित गिरधर शर्मा ने सबको अपना आशीर्वाद देते हुए 31 वें आयोजन की शुभकामनाएं दी। इससे पहले वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय पाठक ने डॉ सतीश जायसवाल और डॉ गंगाधर पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व की जानकारी बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत की। उपस्थित साहित्यकार में से दिनेश्वर राव जाधव, सत्येंद्र तिवारी, श्रीकुमार पांडे,दलजीत सिंह कालरा ने अपनी उत्कृष्ट कविता का पाठ कर खूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम का संचालन महेश श्रीवास और शिशिर मौर्य ने किया।इस अवसर पर नगर के साहित्यकार राघवेंद्रधर दीवान,बसंत पांडेऋतुराज,केवलकृष्ण पाठक,राजेंद्र मौर्य,आनंदप्रकाश गुप्त,रामेश्वर गुप्ता, देवानंद दुबे,अश्विनी पांडे,महेंद्र साहू,संतोष शर्मा, मुकेश साहू,राकेश वर्मा,पुष्पा श्रीवास, मधु मौर्य,संदीप वर्मा,के एल यादव सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।