गुरुआस्था समाचार
बांध में लगी थी जुआरियों की महफिल, 6 मोटरसाइकल 3 मोबाइल 5 गिरफ्तार,
बिलासपुर – कोटा पुलिस ने नेवरा बांध में जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों से पुलिस ने 12100 रुपए नगद के अलावा 3 मोबाइल, 6 मोटरसायकल के साथ एक स्विफ्ट कार जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोटा के थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को सूचना मिला की ग्राम नेवरा के राधिका वाटर पार्क के सामने बांध के किनारे बरगद पेड़ के नीचे कुछ जुआरियान जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की।
मौके पर पांच आरोपी – 01.विक्रांत सिंह ठाकुर पिता शिव कुमार सिंह ठाकुर उम्र 42 साल साकिन नेवरा 02. दीनानाथ निर्मलकर पिता बहोरन राम उम्र 47 साल साकिन घुट्कु थाना कोनी 03. रंजीत कुमार यादव पिता जोहन लाल यादव उम्र 32 साल साकिन गोकुलपुर थाना कोटा 04. जलेश्वर निषाद पिता राजाराम उम्र 47 साल साकिन बरदुली थाना पथरिया जिला मुंगेली 05. हरीश उर्फ गोलू ठाकुर पिता स्वर्गीय सुभाष सिंह उम्र 44 साल साकिन पुरानी बस्ती कोटा जिला बिलासपुर जुआ खेल रहे थे।
पुलिस ने तीनो को गिरफ्तारकर उनके कब्जे एवं फड से 12100 रुपए, 3 नग मोबाइल तथा मौके से 06 मोटरसाइकिल एवं 01 स्विफ्ट कार तथा 52 पत्ती ताश, एक बोरी पट्टी जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना कोटा के थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, उनि.एस .एल. गढ़ेवाल, सउनि ओकार बंजारे, प्रआर. नीलाकर सेठ, रमेश आदिले, आरक्षक रवि श्रीवास, आशीष वस्त्रकार,चंदन मानिकपुरी, सुनील सूर्यवंशी, दीप सिंह, भोप सिंह, वेंकटेश श्रीवास, हरनारायण नेटी, खिलावन सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।