गुरुआस्था समाचार
“सतबहिनिया मंदिर बंधवापारा सरकंडा में ज्योति कलश प्रज्वलित”
बिलासपुर – बंधवापारा सरकंडा स्थित मां सतबहिनिया मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर आज सुबह पंडित हरिगोपाल चौबे के हाथों सभी सदस्यों की उपस्थिति में ज्योति कलश प्रज्वलित की गई। इस वर्ष 480 से ज्यादा घृत और तेल ज्योति कलश मनोकामना स्वरूप प्रज्वलित किया गया है।
मां जनकल्याण सेवा समिति और आकृति महिला मंडल के द्वारा पूरे मंदिर परिसर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई की गई।समिति के सचिव डॉ शंकर यादव ने जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रति वर्षानुसार सवा लाख गायत्री महामंत्र का जाप भी किया जा रहा है।
जाप में गीता पब्लिक स्कूल, विद्या निकेतन व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थी अपने स्कूल के प्रभारी शिक्षको के साथ भाग लेंगे, जाप का समय आधा आधा घंटे की पालियों में सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक रखा गया है।
पूरी व्यवस्था में अध्यक्ष पं हरिगोपाल चौबे, जी आर देवांगन,लव प्रसाद शराफ, शंकरलाल पाटनवार, लखन सिंह राजपूत, छोटे लाल ठाकुर, झरोखा चंद्राकर, सिद्धेश्वर पाटनवार, केके चंद्राकर, रामेश्वर सिंह ठाकुर, पंचराम राजपूत,पुजारी मनोज पांडेय,शिव कुमार तिवारी,टीकम साहू,सुनील यादव, संदीप कश्यप, आकाश पांडेय, माधव शर्मा, अजय,मुन्ना सहित समस्त पदाधिकारिय,सदस्य लगे हुए है। उक्त जानकारी सचिव डॉ शंकर यादव ने दी।