साइबर यूनिट और सिविल लाइन की संयुक्त कार्यवाही: 4 मामलों में आठ आरोपी सहित 7 मोटरसाइकिल 4 मोबाइल जप्त , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

साइबर यूनिट और सिविल लाइन की संयुक्त कार्यवाही: 4 मामलों में आठ आरोपी सहित 7 मोटरसाइकिल 4 मोबाइल जप्त

बिलासपुर- एन्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर 4 अलग-अलग मामलों में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल जप्त किया है।

सायबर सेल और थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मगरपारा चौक में मोटरसाइकिल में घूम रहा है और मोटरसाइकिल बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम तत्काल मौके के लिए रवाना की गई। मौके पर एक लड़का पुलिस टीम को आता देख भागने की कोशिश करने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम दिनेश दयालबंद का बताया। उसके पास रखें मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा लेकिन बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाइकिल को आरोपी अपने दोस्तों के साथ मिलकर अलग अलग जगह से चोरी किये है और ग्राहक की तलाश करने घूम रहा है।
आरोपी की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से दो नाबालिग सहित दो आरोपी तथा मोटरसाइकिल खरीदार को पकड़ा गया। इस तरह मोटरसाइकिल चोर गिरोह के कुल 5 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 3 नग मोटरसाइकिल,1 नग एक्टिवा कुल कीमती 210000 रुपए जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 41(1-4) जा फ़ौ की कार्यवाही किया गया। सभी को गिरफ्तार किया गया।

टीम द्वारा एक अन्य आरोपी से व्यापार विहार बुखारी पेट्रोल पंप के पास से 2 नग चोरी के मोटरसाइकिल कुल कीमती 80000 को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध 41(1-4) जाफ़ौ की कार्रवाई की गई तथा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसी तरह टीम द्वारा थाना सिविल लाइन के अपराध क्रमांक 284/22 धारा-379 भा द वि के प्रकरण में चोरी गए 4 नग मोबाइल तथा अपराध क्र 292/22 धारा -379 भादवि के प्रकरण में चोरी गयी एक्टिवा कुल मशरूका कीमती 280000 बरामद किया गया। प्रकरण में 02 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाइन से आरक्षक विकास यादव,राजेश नारंग, देवेंद्र दुबे,सरफराज खान तथा साइबर टीम से आरक्षक बलबीर सिंह, गोविंद शर्मा, दीपक उपाध्याय,विवेक राय,सत्या पाटले की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *