आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं तो अपडेट कराना न भूलें , पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं तो अपडेट कराना न भूलें ,

बिलासपुर – यदि आपको आधार कार्ड बनवाए 10 वर्ष का समय हो चुका है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा। इस संबंध में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (यूआइडीएआइ) ने पत्र जारी कर 10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट संबंधी जानकारी) एवं डेमोग्रािफक (नाम एवं पता संबंधी जानकारी) प्रकार का अपडेट किया जाना है।

राजपत्र में प्रकाशित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, अधिसूचना के अनुसार आधार नंबर धारक, आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष के पूरा होने पर पहचान के प्रमाण एवं पते के प्रमाण को जमा करते हुए न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अद्यतन कर सकते हैं। आधार कार्ड शासन की विभिन्न् योजनाओं में उपयोगी है। इसके माध्यम से नागरिक बैंक खाता खोलने, राशनकार्ड योजना, छात्रवृत्ति आवेदन, आयुष्मान कार्ड योजना, आइटी रिटर्न भरने ई-सत्यापन, मोबाइल सिम के लिए, मतदाता परिचय पत्र आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से आधार अपडेट कराने की अपील की है।

ऐसे कराया जा सकता है अपना आधार अपडेट

अपना आधार अपडेशन नजदीकी आधार केंद्र में जाकर किया जा सकता है। साथ ही आप खुद भी अपना आधार डेमोग्राफिक अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआइडीएआइ की वेबसाइट में लिंक पर जा कर लागिन करना होगा। जो ओटीपी बेस्ड होगा। आधार कार्ड धारक अपने प्रूफ आफ आइडेंटिटी यानी पहचान संबंधी दस्तावेज एवं प्रूफ आफ एड्रेस यानी अपने पते संबंधी दस्तावेज की सहयता से आधार अपडेट करवा सकते हैं।

यहां रहेगी सुविधा

जोन क्रमांक एक में मिनीमाता सांस्कृतिक भवन सकरी, जोन क्रमांक पांच, जोन क्रमांक सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय, राजकिशोर नगर, जोन क्रमांक सात सामुदायिक भवन चिंगराजपारा, जोन क्रमांक सात में वार्ड कार्यालय क्रमांक चार तहसील कार्यालय बिलासपुर, जोन क्रमांक आठ का वार्ड कार्यालय क्रमांक 10 जोन क्रमांक दो में पुराना नगर पंचायत कार्यालय सिरगिट्टी, जोन क्रमांक चार में सामुदायिक भवन तालापारा, कार्यालय जोन क्रमांक चार, कार्यालय जोन क्रमांक आठ कार्यालय जोन क्रमांक छह जोन क्रमांक तीन में न्यू कंपोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट, कार्यालय जोन क्रमांक दो जोन क्रमांक छह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बंधवापारा, हेमू नगर, जोन क्रमांक छह में सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड आफिस देवरीखुर्द, जोन क्रमांक सात में सामुदायिक भवन मोपका, ग्राम पंचायत भवन एवं धान खरीदी केंद्र सेंदरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *