गुरुआस्था समाचार
छत्तीसगढ़ में देवी-देवताओं का अपमान, दिलाई गई हिंदू विरोधी शपथ, इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल ,
इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार्यक्रम में हिंदू विरोधी शपथ दिलवाई जा रही है। यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले का बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार राजनांदगांव के मोहरा वार्ड में राज्यस्तरीय बौद्ध धर्म सम्मेलन आयोजन हुआ था। जिसमें लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वहां मौजूद लोगों को शपथ दिला रहा है, जिसमें वो कह रहा है, “मैं गौरी, गणपति इत्यादि हिंदू धर्म के किसी भी देवी-देवताओं को नहीं मानूंगा और ना ही कभी उनकी पूजा करूंगा। मैं इस बात पर कभी विश्वास नहीं करूंगा कि ईश्वर ने कभी अवतार लिया है।” इस दौरान शपथ दोहराने वाले लोगों में राजनांदगांव की महापौर हेमा सुदेश देशमुख भी दिख रहीं हैं।
इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस राज में हिंहू विरोध चरम पर है। यहां हिंदू आस्था पर खुलेआम प्रहार किया जा रहा है और कांग्रेस की राजनांदगाँव महापौर हिंदू धर्म के विरूद्ध शपथ ले रही है। कोई सनातन विरोधी कार्यक्रम हो और कांग्रेस से उसके तार ना जुड़े ऐसा हो सकता है क्या?