भोरमदेव महोत्सव में संत श्री आसाराम जी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ कवर्धा के सदस्यों ने वितरण किए निःशुल्क पलाश शरबत , पढ़ें पूरी खबर – गुरुआस्था न्यूज़

गुरुआस्था न्यूज़

भोरमदेव महोत्सव में संत श्री आसाराम जी बापू प्रेरित युवा सेवा संघ कवर्धा के सदस्यों ने वितरण किए निःशुल्क पलाश शरबत

कवर्धा – भोरमदेव महोत्सव में आए हुए श्रद्धालुओं को निःशुल्क शरबत वितरण कर रहे युवा सेवा संघ के उपाध्यक्ष उदय राजपूत जी बता रहे थे कि – छत्तीसगढ़ कबीरधाम की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक, पर्यटन और जन आस्था का केन्द्र के नाम से आयोजित होने वाले भोरमदेव महोत्सव वर्ष 2022 का जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति बैगा-आदिवासियों की पारंपरिक लोक नृत्य के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव शुभारंभ से पहले प्राचीनतम मंदिर बाबा भोरमदेव शिव जी की प्रातः काल महाअभिषेक, एक हजार नामों से सहस्त्रार्चन, रूद्राभिषेक, विशेष श्रृंगार आरती की गई। दूसरे पहर सायंकाल में सहस्त्रधारा से महाभिषेक, श्रृंगार महाआरती-भस्म आरती, शिव सरोवर के सामने भगवान वरूण देव का पूजन, दीपदान, गंगा आरती की गई।

भोरमदेव के ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक महत्व को बनाये रखने के लिए भोरमदेव महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष चैत्र महीन के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि से प्रारंभ होती है।

इस महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग भोरमदेव महोत्सव आयोजन समिति, जिला प्रशासन, भोरमदेव तीर्थ प्रबंधकारिणी समिति एवं जनसहयोग से किया जाता है।

प्रारंभ में भोरमदेव में महाशिवरात्रि एवं चैत्र कृष्णपक्ष त्रयोदशी को दो तिथियों पर मेले का आयोजन किया जाता रहा है। सन 1995 में अविभाजित मध्यप्रदेश में तेरस मेला को भोरमदेव महोत्सव का स्वरूप दिया गया।

प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस भोरमदेव महोत्सव में पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के द्वारा प्रेरित योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ के सदस्यों के द्वारा निःशुल्क पलाश शरबत का वितरण किया जाता है। आज समापन के अवसर पर भी वृहद रूप से पलाश शरबत का वितरण किया गया। इस मौके पर युवा सेवा संघ के उपाध्यक्ष उदय राजपूत, मीडिया प्रभारी कौशल तारम, सूरज वर्मा, चिरंजीव साहू, गुनीराम लहरें, कोषाध्यक्ष गणेश राम साहू, बलराम कौशिक, गजेंद्र लांझी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *