आज भाजपा में शामिल हो जाएंगे हार्दिक पटेल, किया ट्वीट, पढ़े पूरी खबर – गुरुआस्था समाचार

गुरुआस्था समाचार

आज भाजपा में शामिल हो जाएंगे हार्दिक पटेल, किया ट्वीट,

हार्दिक पटेल को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। क्योंकि हार्दिक पटले ने आज सुबह-सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके पुष्टि कर दी है कि वे किस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। हार्दिक पटेल के ट्वीट के मुताबिक, वे भारतीय जनता पार्टी में आज शामिल हो रहे हैं।
हार्दिक पटेल ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा- राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस कमलम पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, हार्दिक पटेल को सदस्यता दिलाएंगे। इसके साथ ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के सियासी सफर का नया अध्याय शुरू हो जाएंगे। बता दें कि हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक तीखा इस्तीफा लिखने के बाद पार्टी छोड़ दी थी।

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पत्र में लिखा था, कांग्रेस पार्टी की राजनीति सिर्फ विरोध तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने अपने पत्र में सीएए-एनआरसी और आर्टिकल 370 का भी अपने पत्र में जिक्र किया था। 31 मई को सूत्रों ने कहा था कि हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे।

गुजरात पाटीदार ने हार्दिक पटेल ने साल 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। लेकिन आज वे बीजेपी में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन का नया अध्याय शुरू करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *